बेतिया/बीपी प्रतिनिधि। बेतिया से बड़ी खबर आ रही है। यहां शराब के बड़े ठिकाने पर प्रशासन का बुलडोजर चला और उत्पाद विभाग की टीम ने लगभग 20 हजार लीटर से अधिक चुलाई शराब को नष्ट कर दिया। साथ ही लगभग 150 लीटर तैयार शराब को जब्त कर लिया। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है साथ ही एक घर को सील कर दिया गया है।
पूरा मामला बेतिया के सिरिसिया ओपी थाना क्षेत्र स्थित गरभुआ लाला टोला का है। जिले के सबसे बड़े शराब के ठिकाने पर प्रशासन की टीम दो जेसीबी और भारी पुलिस के साथ सुबह से छापेमारी कर रही है। यहां से अब तक 20 हजार लीटर से अधिक अर्धनिर्मित शराब को नष्ट किया गया और 150 लीटर तैयार चुलाई शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं प्रशासन की टीम ने गांव के एक घर को भी सील कर दिया है।
उत्पाद अधीक्षक, एसडीएम सदर और एसडीपीओ सदर के अलावा कई थानो की पुलिस और एएलटीएफ की पूरी टीम सुबह छह बजे से ही गरभुआ गांव पहुंची, जहां गांव के बाहर खेत मे चल रहे दो दर्जनों शराब भट्ठी को ध्वस्त किया गया। वहीं गांव के नहर किनारे सरकारी जमीन पर भी चुलाई शराब की फैक्ट्री चल रही थी, उसे भी जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया।
बता दें कि अब तक सैकड़ो बार प्रशासन की टीम यहाँ छापेमारी कर चुकी है लेकिन हर बार यहाँ इसी तादाद में शराब बनाने का काम किया जाता है और हर बार यहाँ से सैकड़ो लीटर शराब की बरामदगी होती है। जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर दूर स्थित यह गांव जिले का सबसे बड़ा शराब निर्माण का ठिकाना है जहाँ इस बार प्रशासन ने अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है जिससे शराब कारोबारियों में हड़कम्प मच गया है।
यह भी पढ़ें…
बेतिया के उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि बार-बार छापेमारी के बाद भी इस गांव में शराब बनाने काम नहीं रुक रहा है। लिहाजा जरूरत है कि जिले में चल रहे शराब के इस कारोबार पर नकेल कसी जाए और इसके लिए जरूरी है कि पूरे गांव पर ही जुर्माना लगाया जाए ताकि जिस जिले में तीन तीन बार जहरीली शराब कांड हो चुका है वहाँ फिर से कोई जहरीली शराब कांड ना हो।