बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। बिहार से राज्यसभा के लिए नव निर्वाचित सांसद सतीश चन्द्र दुबे ने नरकटियागंज पाण्डेय टोला में मनोज दुबे के निवास पर पत्रकारों से वार्ता किया। इस क्रम में उन्होने नरेन्द्र मोदी सरकार के आठ वर्ष के कार्यकाल की चर्चा करते हुए आठ वर्ष को बेमिसाल बताया।
मोदी सरकार ने गरीबों के लिए सबका साथ सबका विकास का काम किया, 8 वर्ष खूब रहा बेमिसाल, जन धन योजना, रेलवे, सड़क, बिजली, पुल-पुलिया का निर्माण कराया, निःशुल्क राशन उपलब्ध कराया, भविष्य में मोदी सरकार ने विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार किया है। 80 करोड़ गरीब लोगो को मुफ्त राशन मिल रहा है।
भारत के वैज्ञानिकों ने कोरोना काल में वैक्सीन बनाया, भारत से लेकर विदेशों तक कोरोना का टीका भेजवाया, आयुष्मान भारत, उज्जवला योजना, चनपटिया स्टार्ट अप जोन, मेगा पार्क के लिए डीएम ने स्थान चिन्हित किया, विदेश नीति बहुत सशक्त रही, राम मंदिर का निपर्माण, धारा 370 हटाया, तीन तलाक खत्म कर महिलाओं का हक दिलवाया, सबका साथ सबका विकास कर मोदी सरकार ने इतिहास रच दिया।
गांधी की कर्म भूमि में मोदी सरकार ने बेहतर काम किया, जो पिछली सरकार नहीं कर सकी है। वर्तमान हालात पर पूछे गए प्रश्न पर उन्होने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इस दौरान हरिशंकर प्रसाद, अर्जुन सोनी, कृष्ण प्रसाद देवी लाल, मेहिंलाल प्रसाद, जूही यास्मिन, मुकेश कुमार, राधेश्याम तिवारी व पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल रहे।
यह भी पढ़ें…