बेतिया : जवाहर नवोदय विद्यालय की शिक्षिका 66 वीं बीपीएससी में चयनित

ट्रेंडिंग बिहार बेतिया

बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। जवाहर नवोदय विद्यालय वृन्दावन पश्चिम चम्पारण की गणित शिक्षिका रुचि कुमारी 66 बी.पी.एस .सी की परीक्षा में चयनित हुई हैं । जवाहर नवोदय विद्यालय वृन्दावन पश्चिम चम्पारण के विज्ञान शिक्षक विश्वमोहन प्रसाद ने बताया कि पूर्व में जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्रा रहीं और वर्तमान में जवाहर नवोदय विद्यालय पश्चिम चम्पारण में गणित की शिक्षिका के पद पर पदस्थापित हैं।

शिक्षिका रुचि कुमारी का 66 वीं बी.पी.एस.सी की परीक्षा में अंतिम रूप से सफल घोषित हुई है। जवाहर नवोदय विद्यालय के विज्ञान शिक्षक विश्वमोहन प्रसाद ने बताया कि यह जवाहर नवोदय विद्यालय पश्चिम चम्पारण परिवार के गौरवान्वित होने का क्षण है।

जवाहर नवोदय विद्यालय पश्चिम चम्पारण के प्रभारी प्राचार्य सुनील कुमार सिंह ने बताया है कि रुचि कुमारी काफी प्रतिभावान एवं बहुत हीं कुशल शिक्षिका है। उन्होंने यह भी बताया कि गणित शिक्षिका रुचि कुमारी की सफलता शिक्षक और विद्यार्थियों के लिए प्रेरक है। रुचि कुमारी का 66वीं बी.पी.एस.सी परीक्षा की मेरिट लिस्ट में 57 वें स्थान पर है, उनका चयन प्रोबेशन ऑफिसर के पद पर हुआ है।