बेतिया नगर निगम ने 76 अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजा

बिहार बेतिया

-अतिक्रमण नहीं हटाने पर कड़ी कार्रवाई,घर/दुकान के बाहर सड़क अथवा नालों में कूड़ा डालने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई
-समाहरणालय में डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ने किया इस निमित्त समीक्षा बैठक

बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार मॉनसून आगमन के पूर्व विगत महीना से शहर की सफाई, नाला उड़ाही, नालों अतिक्रमण हटाने किये कार्यों की लगातार समीक्षा करते आ रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर कुंदन कुमार ने पुनः समीक्षा बैठक किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, नंदकिशोर साह, एसडीएम, बेतिया, विनोद कुमार, नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया, लक्ष्मण प्रसाद एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। शनिवार को संपन्न हुई समीक्षा बैठक में नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया ने बताया कि पूरे शहर में लगातार नाला उड़ाही एवं नालों से अतिक्रमण हटाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। शनिवार को छावनी प्रजापति हाल्ट, पंजाब नेशनल बैंक के समीप, बस स्टैंड में मशीनों तथा मानव बल से नाला उड़ाही एवं नालों से अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया।

उन्होंने बताया कि सफाई के क्रम में लाल बाजार पुल से सटे पश्चिम केनरा बैंक से तांगा स्टैंड तक मुख्य नाला में रास्ता बनाकर जेसीबी, पोकलेन, बॉबकट मशीन की सहायता से चार दिनों में पांच फीट गहरी सफाई की गयी है। उन्होंने बताया कि संत कबीर चौक के पास अवस्थित पुलिया से पूरब नाला का अतिक्रमण कर लिया गया है, जिसकी पैमाईश अमीन से करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि अबतक 76 अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने को नोटिस किया गया है। नोटिस में दी गयी अवधि समाप्ति के उपरांत पुलिस-प्रशासन के सहायोग से अतिक्रमण हटाने का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा।

पूछने के क्रम में नगर आयुक्त ने बताया कि पूरे शहर में माईकिंग कराकर लोगों को अपने दुकान/घर का कूड़ा-कचरा यत्र-तत्र सड़क अथवा नालों में नहीं डालने का आह्वान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रचार के बाद जिस दुकान/घर के सामने कूड़ा-कचरा पाया जायेगा उन्हें जिम्मेवार मानते हुए जुर्माना वसूला जायेगा। जिला पदाधिकारी ने बरसात के दृष्टिगत शहर में सुव्यवस्थित जल निकासी की व्यवस्था सुदृढ़ करने को ठोस कार्रवाई करने को निदेशित किया। नालों का मार्ग अवरूद्ध करने तथा नालों का अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए नोटिस करने तथा नियमानुकूल कड़ी कार्रवाई का निदेश भी दिया।