बेतिया : ठगी में सिपाहियों ने वर्दी को किया दागदार, पुलिस को बदनाम करने वाले सलाखों के पीछे

बिहार बेतिया

-ठगी एवं झाँसा गिरोह में मोतिहारी पुलिस के दो सिपाही एक चालक समेत पाँच गिरफ्तार
बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा।
पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत मझौलिया थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों के झांसा/लालच देकर ठगी एवं धोखाधडी की घटना को अंजाम देने की घटना उजागर हुई। इस संबंध में मझौलिया थाना कांड सं.171 / 2022 दिनांक 09 मार्च 2022 धारा 356 / 379 भादवि दर्ज है। उपर्युक्त कांड के सफल उद्भेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी को पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा के निर्देश पर एक टीम गठित की गई। उपर्युक्त टीम ने अनुसंधान के क्रम में तकनीकी सहयोग से उपर्युक्त घटना का त्वरित उद्भेदन किया।

जिसके लिए छापामारी की गई, जिसमें बिटटु कुमार उर्फ रंजीत कुमार उम्र 20 वर्ष पिता रामजी साह एवं महावीर कुमार उम्र 20 वर्ष पिता- रामनाथ यादव दोनो तिरहुतिया टोला वार्ड नं0-11 थाना कुमारबाग ओपी पश्चिम चम्पारण बेतिया को घटना में प्रयुक्त 01 बाइक एवं ठगी के रुपये में 58,000/- रूपए तथा 02 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त बिटट्टु कुमार उर्फ रंजीत कुमार की स्वीकारोक्ति के आधार पर पुलिस की गठित टीम ने कांड में अग्रेतर तकनीकी अनुसंधान के क्रम में घटना में संलिप्त मोतिहारी पुलिस जिला बल के सिपाही राकेश कुमार पिता स्व मनोज सिंह नंदपुर थाना- सुर्यगढ़ा, जिला लखीसराय, सिपाही सत्येन्द्र कुमार पिता इंदल सिंह, होसियाकाला, वार्ड नं.13, थाना विक्रमगंज जिला रोहतास को 200 रुपए का तीन नोट तथा 100 रुपए का सताईस नोट कुल 3300 रुपए के साथ गिरफ्तार किया।

उनसे प्राप्त रुपए के संबंध में पुछ-ताछ करने पर उन्होंने बताया कि यही नोट झांसा देने के लिए प्रयोग में लाया जाता हैं। दोनों सिपाहियों की निशानदेही पर तकनीकी सहयोग से घटना में संलिप्त स्कॉर्पियो चालक राज हुसैन उम्र 20 वर्ष पिता मैलाद्दीन मियाॅ बगही वार्ड नं.13 थाना सुगौली पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी को घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो एवं मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया।

बेतिया पुलिस की गठित विशेष टीम में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सद्दाम हुसैन तकनीकी शाखा, मझौलिया थानाध्यक्ष पुनि अशोक कुमार, पुअनि राजीव कुमार रजक प्रभारी तकनीकी शाखा बेतिया, पुअनि अरविन्द कुमार तकनीकी शाखा बेतिया, परि पुअनि राजीव कुमार मझौलिया थाना, परि पुअनि राजीव रंजन कुमार मझौलिया थाना, सिपाही/बब्लु कुमार, राज कुमार, राकेश कुमार, हितेश कुमार एवं चालक सिपाही शेषनाथ यादव तकनीकी शाखा बेतिया एवं मझौलिया थाना सशस्त्र बल शामिल रहे।

यह भी पढ़ें…