-आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 727 पर यातायात अवरुद्ध किया
बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण चम्पारण जिला अंतर्गत मंगलवार की सुबह खेत में लगी फसल को पानी पटाने जा रहे किसान को पीकअप वैन ने रौंद दिया। जिससे किसान की तत्क्षण मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह किसान के खेत में पानी पटाने जाने के क्रम में मोतिहारी से आ रही अनियंत्रित दूध लदी पिकअप ने रौंद डाला। वहाँ आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 727 को किया जाम कर दिया।
मझौलिया थाना की पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर उन्हें शांत करवाकर अवरुद्ध मार्ग यातायात के लिए सुगम कर यातायात प्रारंभ कराया। उपर्युक्त दुर्घटना जौकटिया मदरसा चौक एनएच 727 पर घटी। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु की सूचना पर मझौलिया पुलिस ने शव को कब्ज़ा में लेकर अन्त्य परीक्षण को जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है।

इस संदर्भ में मझौलिया थाना के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मृतक जौकटिया पंचायत वार्ड नं 1 निवासी शेख हसन जान की मृत्यु दूध लदी पिकअप से हुई। दूध लदी पिकअप जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 29 जीबी 2132 को जप्त कर लिया है। पुलिस के अनुसार एनएच 727 जौकटिया मदरसा चौक के नजदीक अनियंत्रित पिकअप चालक भागने में सफल रहा। उसके के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें…