बेतिया : महिला ने नर्सिंग होम और उसके चिकित्सक पर लगाया ठगी एवं दुर्व्यवहार करने का आरोप

Local news बिहार बेतिया

बेतिया/बीपी प्रतिनिधि। पश्चिम चम्पारण के नरकटियागंज में अवैध नर्सिंग होम चलाने का मामला और इलाज को लेकर मारपीट होना, अब आम बात की तरह हो गयी है। आयेदिन इन क्लीनिकों में मारपीट व भोलेभाले मरीजों के साथ ठगी का मामला सामने आते रहता है।

हालांकि विगत वर्ष आइएएस सह एसडीएम साहिला हीर ने छापेमारी करके तीन क्लीनिकों को सील करते हुए लगाम लगाना चाहा था, परन्तु उनके स्थानंतरण के बाद मानों अवैध नर्सिंग अस्पताल चलानेवालों में कोई खौफ है ही नहीं है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इधर, एक ताजा मामला नरकटियागंज के शिवगंज में चलने वाला एक निजी क्लिनिक का उजागर हुआ है। एक स्थानीय महिला रुखसार खातून ने नर्सिंग होम और उसके चिकित्सक पर ठगी और दुर्व्यवहार करने की शिकायत का मामला स्थानीय थाना में दर्ज कराया है।

वहीं दूसरी तरफ नर्सिंग होम के चिकित्सक ने अपने कर्मी की तरफ से लूट और मारपीट करने को लेकर परवेज आलम समेत 15 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पुलिस से गुहार लगायी है। बहरहाल पुलिस के लिए यह जांच पड़ताल का विषय बन गया है कि चल रहा नर्सिंग होम फर्जी है या इलाज के दौरान मरीज के साथ पैसा ठगने की घटना की क्या सत्यता है।

यह भी पढ़ें…