भागलपुर, बीपी प्रतिनिधि। भागलपुर के ततारपुर में अपराधियों ने नर्सिंग होम के कर्मचारियों से 10.50 लाख रुपये लूट लिए। पुलिस को घटना की सूचना मिली तो सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया। जिसके आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनकी निशानदेही पर रुपये बरामद कर लिए।
आए दिन भागलपुर में झपटमार और लूट कांड करने वाले अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है। ताजा मामला ततारपुर थाना क्षेत्र का है । 12 तारीख को करीब 4:30 बजे ततारपुर के रहमान क्लीनिक के कर्मी मोहम्मद नौशाद आलम अपने कुछ सहकर्मियों के साथ थाना पर आए और सूचना दिया कि वह रहमान नर्सिंग होम ततारपुर में काम करते हैं और आज 10:50 लाख रुपए बैंक में जमा करने जाने के क्रम में उनसे जब्बारचक के पास दो अज्ञात लोगों ने पिस्तौल का भय दिखाकर छीन लिया गया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला। रहमान नर्सिंग होम के कर्मियों द्वारा घटनास्थल पर जाकर थानेदार को सारी बातें बताई गई। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए। मोहम्मद नौशाद आलम, मोहम्मद अहसान अंसारी, मोहम्मद तौसिफ अंसारी को गिरफ्तार किया गया है। वही लूट के 10:50 लाख रुपए , 5 मोबाइल ,एक मोटरसाइकिल, एक काला रंग का बैग और बैंक का कुछ कागजात भी बरामद हुआ है। छापेमारी दल में ततारपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा अपर थानाध्यक्ष पूर्णेन्दु कुमार के अलावे कई सहकर्मी पुलिस शामिल थे। यह जानकारी प्रेसवार्ता कर एएसपी शुभम आर्या ने दी।
यह भी पढ़ें…