बिहार:किसान मेला एवं दीक्षांत समारोह की सफलता पर कुलपति ने व विवि परिवार को दिया धन्यवाद

भागलपुर

डेस्क: हाल के दिनों में बिहार कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित दो बड़े कार्यक्रमों किसान मेला और सप्तम दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन पर माo कुलपति ने विश्वविद्यालय परिवार को संबोधित किया । कुलपति डॉ डीo आरo सिंह ने सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों से कहा कि आपके अथक और ईमानदार प्रयास का नतीजा है कि विगत दो माह में हमने दो सफल और बड़े कार्यक्रम को अपने परिसर में आयोजित किये जिसकी चर्चा राज्य और राज्य से बाहर भी हो रही है।

कार्यक्रम की शुरुआत में किसान मेले के संयोजक और प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ आरo केo सोहाने ने कुलपति को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. कुलपति की अध्यक्षता में अभी तक के सबसे सफल किसान मेले के आयोजन होने की बात कही, किसानों का रुझान भी यही रहा कि अभी तक का यह सबसे सुव्यवस्थित किसान मेला रहा जिसमें किसी एक किसान को भी कोई समस्या नहीं आयी, इस किसान मेले के आयोजन से 10 लाख 20 हजार रुपये की आमदनी भी हुई।

दीक्षांत समारोह के संयोजक कुलसचिव डॉ एम o हक़o ने कहा कि इरादा नेक हो, लक्ष्य एक हो और एक कुशल नेतृत्व मिले तो सफलता मिलनी तय हो जाती है। दीक्षांत समारोह की पूर्ण सफलता यहां के सभी कर्मियों के संगठित प्रयास और कुलपति डा डी आर सिंह के कुशल नेतृत्व का परिणाम है। कुलपति ने कार्यक्रम में संलग्न सभी समितियों से जुड़े लोगों की प्रशंसा की एवं उन्हें आगामी स्थापना दिवस के अवसर पर सम्मानित करने की बात कही।

गोद लिए गए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के उत्थान के निमित वैज्ञानिकों और कर्मयों को बढ़चढ़ कर कार्य करने की इच्छा जताई एवं आगामी सभी कार्यक्रमों में बलिकाओं को सम्मिलित कर उमके मनोबल को ऊंचा रखने की सलाह दी।