उद्यान फल विभाग व मृदा विभाग में एक- एक सीट सीट खाली रह गया
Vikrant: भागलपुर के सबौर स्थित बिहार कृषि विश्वविद्यालय में एमएससी के 15 विभागों एवं पीएचडी के 9 विभागों में दाखिला को काउंसलिंग का कार्य संपन्न हो गई| एमएससी में कुल 81 सीटें थी जिसके लिए 372 आवेदकों को बुलाया गया था| उक्त सभी सीटों पर नामांकन किया गया एवं एक भी सीट खाली नहीं बचा| इसी प्रकार पीएचडी के 9 विभागों के लिए कुल 22 सीटों के लिए 181 प्रतिभागियों को बुलाया गया था एवं इसमें लगभग सभी सीटों को भर दिया गया परंतु उद्यान फल विभाग एवं मृदा विभाग में एक-एक सीट खाली रही| ज्ञात हो कि इन सभी सीटों के लिए विश्वविद्यालय ने एक प्रवेश परीक्षा आयोजित की थी तथा उसका परिणाम हाल ही में घोषित किया गया था|
उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मुख्य सभागार में आज काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था| काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया दो स्तर पर की गई जिसमें पहले स्तर पर इनिशियल स्क्रीनिंग की गई तथा दूसरे स्तर पर सारे डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन की गई| डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन के बाद रजिस्ट्रार द्वारा सीट के लिए नामांकन लिया गया| प्रवेश पा चुके विद्यार्थियों का पठन पाठन अगले सप्ताह से शुरू हो जाएंगे| आज कि प्रक्रिया के अध्यक्ष डॉक्टर एसएन सिंह रहे|
उक्त प्रक्रिया में डॉ मिजानुल हक रजिस्ट्रार, डॉ आरपी शर्मा अधिष्ठाता स्नातकोत्तर, डॉक्टर डॉक्टर एसएन राय, डॉक्टर संगीता श्री, डॉक्टर महेश कुमार सिंह, डॉक्टर अभिजीत घटक,सुनील कुमार, उमेश कुमार एवं धर्मेंद्र कुमार आदि ने भाग लिया| इस आशय की जानकारी विवि जन संपर्क पदाधिकारी डा. राजेश कुमार ने दी.