दोस्तों ने घर से बुलाकर युवक को मारी गोली, मौत

भागलपुर

भागलपुर/ बीपी प्रतिनिधि। भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर काली मंदिर के समीप आज 9:00 बजे के करीब दोस्तों ने ही विजय यादव के बेटे इंटर के छात्र सागर यादव को घर से बुलाकर गोली मार दी। आनन-फानन में उसे मायागंज अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

घटना की सूचना पर सिटी एसपी शुभम आर्य दल बल के साथ अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी मृतक के परिजनों ने दोस्तों पर ही आरोप लगाया है परिजनों का कहना है कि सागर के कई दोस्त से पहले इसका झगड़ा हुआ था आज घर के पास ही उसे गोली मार दी।

मृतक के भाई प्रत्यक्षदर्शी मुकेश ने बताया कि बगल के ही अजय मण्डल के बेटे पुतुल ने सागर को गोली मारी है साथ ही उसको भी गोली मारने की धमकी दी। सिटी एएसपी शुभम आर्य ने बताया कि पाँच लोगों पर आरोप है, मामले की जाँच करेंगे जो दोषी है जल्द उसपर कार्रवाई करेंगे।