बीएयू के छात्रों का शानदार प्रदर्शन: सहायक निदेशक के पद पर चयनित हुए 8 छात्र

भागलपुर

साबौर, भागलपुर। बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के छात्रों ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता का परिचय दिया है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा घोषित सहायक निदेशक (पौधा संरक्षण) के परिणाम में कुल दस सफल उम्मीदवारों में से आठ बीएयू के छात्र हैं। यह उपलब्धि न केवल विश्वविद्यालय बल्कि पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय है।

इस सफलता पर बीएयू के माननीय कुलपति डॉ. डी. आर. सिंह ने कहा, “यह परिणाम विश्वविद्यालय में बेहतर शिक्षण माहौल, उत्कृष्ट सुविधाओं और उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा का प्रमाण है। बिहार कृषि विश्वविद्यालय, जो राज्य का एकमात्र कृषि विश्वविद्यालय है, अपने उच्च मानकों के लिए जाना जाता है। यह उपलब्धि माननीय मुख्यमंत्री के विज़न और कृषि रोडमैप के माध्यम से कृषि शिक्षा को बढ़ाने की प्रतिबद्धता का परिणाम है।”

सफल छात्रों में शामिल सोनू भारती ने अपनी सफलता का श्रेय बिहार कृषि विश्वविद्यालय को देते हुए कहा, “विश्वविद्यालय ने हमें हर वह सुविधा दी, जो हमें इस मुकाम तक पहुंचाने में सहायक रही। कुलपति महोदय ने लाइब्रेरी को 24 घंटे खुलवाया और लैब्स को उत्कृष्ट रूप से संचालित किया, जिससे पढ़ाई में काफी सहूलियत हुई।”

इसी प्रकार, चयनित उम्मीदवार अंकित आनंद ने कहा, “बीएयू में हर छात्र पर व्यक्तिगत ध्यान दिया जाता है। विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों ने हमें परीक्षा की बेहतर तैयारी करवाई। माननीय कुलपति ने स्वयं हमारी प्रगति की निगरानी की, जो हमारी सफलता में मील का पत्थर साबित हुई।”
बीएयू के इन छात्रों ने पायी सफलता :
अंकित आनंद
सोनू भारतीय
संस्कृति बी मौर्या
सौरभ भारती
पारस देव
अमित शेखर
आकांक्षा कुमारी
ऋतू राज

बिहार कृषि विश्वविद्यालय की यह सफलता राज्य में कृषि शिक्षा के उच्च स्तर और विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। विश्वविद्यालय ने एक बार फिर सिद्ध किया है कि यहां दी जा रही शिक्षा और सुविधाएं छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करती हैं।