विधायक गोपाल मंडल पटना में पुलिस द्वारा छात्रों पर बरसाई गई लाठी पर बोले- ये सब चलते रहता है

भागलपुर

Bhagalpur, Jai Singh : गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने पटना में पुलिस द्वारा छात्रों पर बरसाई गई लाठी पर कहा कि यह होते रहता है. शुक्रवार को गोपाल मंडल ने प्रेस वार्ता में कहा कि ये सब चलते रहता है. अगर पुलिस नहीं रोकेगी तो पता नहीं विद्यार्थी क्या कर देगा.

गोपाल मंडल ने कहा कि अगर छात्र पदाधिकारियों को परेशान करेंगे तो लाठीचार्ज होना लाजमी है. कहा कि लाठीचार्ज की जाती है सरकार का यह नियम है. उन्होंने यह भी कहा कि लाठीचार्ज करना, पानी का वर्षा करना या प्लास्टिक बुलेट चलाना, यह सब चलता रहता है.

सुधाकर सिंह के बयान पर गोपाल मंडल ने कहा कि बयानबाजी से महागठबंधन की सरकार पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. एक बयानबाजी से सरकार नहीं टूटती है. जो बयानबाजी कर रहे हैं उन पर पार्टी लेवल पर कार्रवाई होगी. महागठबंधन की सरकार एक साथ है और एक साथ काम करेगी.

इस दौरान गोपाल मंडल ने पीएम मोदी और बीजेपी पर भी निशाना साधा. कहा कि बीजेपी कीर्तनिया पार्टी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक नंबर के कलाकार और ड्रामेबाज से संबोधित किया. कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जनता को बरगलाने का काम करते हैं. वह जनता से कोरोना वायरस मिटाने के नाम पर थाली-टीन बजवाते हैं. कभी अगरबत्ती-मोमबत्ती जलवाते हैं. इन्हें कुछ करना नहीं है बस जनता को परेशान करते रहते हैं.