Bhagalpur में पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर निकाली गई रैली

भागलपुर

Vikrant: नेशनल मूवमेंट फाॅर ओल्ड पेंशन स्कीम, NMOPS के आह्वान पर भारत के सभी जिले सहित भागलपुर मे भी पुरानी पेंशन योजना को लागू किये जाने के उद्देश्य संवेधानिक पेंशन मार्च रैली आयोजित किया गया । पेंशन रैली शहर के घंटाघर चौक से जिला मुख्यालय तक आयोजित की गई। उक्त रैली में जिला स्तर के विभिन्न संगठनों यथा- बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ 34540, बिहार राज्य अराजपत्रित शिक्षक संघ(गोपगुट), अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ संघ, जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, भागलपुर, जिला स्वास्थ्य संगठन, बिजली विभाग, अवर अभियंता संघ, अभियंत्रण संघ, डायट संघ, भागलपुर,

कृषि विभाग संघ, पुलिस विभाग के कर्मीगण, रेलव संघ, माध्यमिक शिक्षक गण, उच्च्तर माध्यमिक शिक्षकगण, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के शिक्षक/ वैज्ञानिक तथा शिक्षकेतर कर्मचारी संघ तथा जिला प्रशासन मे कार्यरत कर्मीगण, चतुर्थवगीय कर्मचारी संघ के साथ साथ सेवानिवृत्त कर्मीगण भी शामिल हुए और पुरानी पेंशन योजना, निजीकरण बंद किए जाने तथा शिक्षको को राज्य कर्मी का दर्जा दिए जाने की माॅग सरकार से पुरजोर ढंग से किया गया।

सभी संघ के प्रतिनिधियों दवारा गुट और दलों से उपर उठकर पुरानी पेंशन के लिए सामुहिक और संगठित होकर सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन में बढ चढ कर भागीदारी सुनिश्चित करने का आहवान किया गया। सभी संगठनों द्वारा पुरानी पेंशन योजना को लागू किए जाने, निजीकरण बंद किए जाने तथा नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिलाने का माॅग राज्य सरकार से किया गया। उद्देश्य से राज्य के अन्य सभी संगठनों को साथ आने का आह्वान किया गया। NMOPS, भागलपुर द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है।