रोहतास जिले में अवैध बालू डंपिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, छापेमारी में 60 ट्रैक्टर से ज्यादा डम्प किए गए अवैध बालू को टीम ने किया बर्बाद

बिहार रोहतास

रोहतास, बीपी प्रतिनिधि। दअरसल डेहरी इलाके के कोल डीपो डेहरी में रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर एसडीएम समीर सौरभ व सीओ अनामिका कुमारी ने बालू माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की, इस कार्रवाई के दौरान करीब 60 ट्रैक्टर से भी अधिक डम्प किए गए अवैध बालू को नष्ट किया गया, वही बालू के लाईनरो को भी प्रशासन की टीम ने पकड़ा है। बालू माफियाओं ने भागने के क्रम में एक ट्रैक्टर ने पुलिसकर्मी को भी कुचलने की कोशिश की। ऐसे में पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए।

डेहरी के एसडीएम समीर सौरभ ने बताया कि माफियाओं पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर कोल डिपो डेहरी के पास बालू का अवैध डंपिंग कर के उसे उत्तर प्रदेश की ओर भेजा जा रहा है। इसी शिकायत पर कार्रवाई की गई है। बता दें कि डेहरी इलाका बालू खनन के लिए प्रख्यात रहा है। इन दिनों रोक के बावजूद लगातार बालू का अबैध डंपिंग उत्खनन की शिकायतें मिल रही थी।

ऐसी शिकायतें पर डिहरी के आईएएस एसडीएम समीर सौरभ ने दल बल के साथ जब पहुंचे तो इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है एवं उससे पूछताछ की जा रही है। इस दौरान डेहरी सीओ अनामिका कुमारी भी मौजूद रहे। बताते चले कि रोहतास में अवैध बालू की कारोबार दिन प्रतिदिन पनपते दिख रहे थे।