एसएसपी की बड़ी कार्रवाई भारी मात्रा में ट्रक से शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

बिहार

स्टेट डेस्क/पटना : भागलपुर पुलिस को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। दरअसल गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक ट्रक शराब बरामद किया है। ट्रक में जीपीएस भी लगा हुआ था। पुलिस ने उसे भी जब्त किया है। सीनियर एसपी बाबू राम ने बताया कि विक्रमशीला टीओपी पर चेकपोस्ट है वहाँ चेकिंग के क्रम में एक ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने की कोशिश कर रहे थे।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इसी क्रम में पुलिस ने 7 किलोमीटर तक उसका पीछा कर विक्रमशीला सेतु के उस पार जान्हवी चौंक से उसे पकड़ कर लाये हैं उसमें भूषा भरा है भूषा के अंदर भारी मात्रा में शराब है। चालक की गिरफ्तारी हुई है उससे पूछताछ की जा रही है। चालक ने खुद को राजस्थान का रहने वाला बताया है। बरामद ट्रक यूपी का है। ट्रक को खाली करने में घण्टों लगेंगे। देर रात तक बरामद शराब कितनी है इसकी जानकारी दी जाएगी। एसएसपी ने कहा कि हमलोगों को बड़ी उपलब्धि मिली है। हमेशा कम मात्रा में शराब जब्त होती थी। आज बड़ी मात्रा में जब्त हुई है।

यह भी पढ़े…