बिग ब्रेकिंग : जातीय जनगणना को ले सर्वदलीय बैठक शुरू, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंचे

Politics पटना बिहार

पटना/स्टेट डेस्क। बिहार में जातीय जनगणना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज होने वाली सर्वदलीय बैठक शुरू हो गयी है। मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में हो रही बैठक में नौ दलों के 10 नेता शामिल होंगे।

अब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत विजेंद्र यादव, श्रवण कुमार, विजय चौधरी (जेडीयू), तारकेश्वर और संजय जायसवाल (बीजेपी), अजीत शर्मा (कांग्रेस), तेजस्वी और मनोज झा (आरजेडी), महबूब आलम (माले) एवं अख्तरुल इमाम (एआईएमआईएम) बैठक में पहुंच चुके हैं। जानकारी के अनुसार इस बैठक में जातिगत जनगणना की रूपरेखा तैयार की जाएगी। बैठक में सर्वसम्मति से जो फैसला होगा उसे कैबिनेट में मंजूरी मिलेगी और उसके बाद बिहार में जातीय जनगणना होगी।

बताया जा रहा है कि सभी राजनीतिक पार्टियों की इस बैठक में आए सुझावों के आधार पर राज्य में जातीय जनगणना कराए जाने का प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में भेजा जाएगा। राज्य कैबिनेट की मंजूरी के बाद इस पर अमल शुरू होगा। संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने बताया कि आज की बैठक बहुत महत्वपूर्ण है और इस बैठक में जातीय जनगणना के मसौदे पर मुहर लगेगी। उन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के उस बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी जिसमें उन्होंने मांग की थी कि अल्पसंख्यकों की गिनती होनी चाहिए। इस पर उन्होंने कहा कि सभी धर्मों की गणना होती है।

यह भी पढ़ें…