बिग ब्रेकिंग : आरसीपी सिंह ने जदयू से दिया इस्तीफा

पटना बिहार

पटना, बीपी डेस्क। जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। आरसीपी सिंह ने शनिवार को ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। बता दें कि JDU के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह को उनकी ही पार्टी की तरफ से नोटिस जारी कर यह पूछा गया था कि 2013-2022 के बीच इतनी संपत्ति उन्होंने कैसे बनाई? मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने बताया कि उनकी एक बेटी आईपीएस और दूसरी अधिवक्ता है। 2010 से ही दोनों बेटियां इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करती आ रही हैं।

साथ ही आरसीपी सिंह ने यह भी कहा कि उनके पिता भी सरकारी नौकरी में थे। उन्होंने अपनी पूरी संपत्ति हमारी दोनों बेटियों के नाम कर दी थी। आरसीपी सिंह ने कहा कि जमीन की खरीद कई टुकड़े में हुई थी। कुछ मामला जमीन के बदले जमीन का भी है। शहर की तुलना में गांव की जमीन सस्ती होती है। जमीन खरीद में उनके बैंक अकाउंट से एक रुपये का भी लेन-देन नहीं हुआ है।

हमारे ऊपर जो भी आरोप लगाये जा रहे हैं वो निराधार है। वहीं वहीं आरसीपी सिंह ने अपने पैतृक गांव मुस्तफापुर में एक प्रेस वार्ता के दौरान जदयू छोड़ने का ऐलान करते हुए जदयू को एक डूबता हुआ जहाज कह दिया साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार सात जन्म तक प्रधानमंत्री नहीं बन सकते।