बड़ी खबर : पटना के विश्‍वेश्‍वरैया भवन में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं

Local news पटना बिहार

पटना/स्टेट डेस्क। राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां अभियंताओं के लिए बेली रोड पर बनाये गए विश्‍वेश्‍वरैया भवन के पांचवें तल पर आग लग गई। आग कैसे लगी है अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां पहुंच गयी है। जानकारी के अनुसार कई लोग अंदर ही फंसे थे, जिन्हें पुलिस ने सुरक्षित निकाल लिया है। इस भवन में कई सरकारी विभागों के ऑफिस हैं। आग लगने के कारण अफरा-तफरी का माहौल है। मजदूरों को निकालने के लिए हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की मदद ली गयी। दमकल विभाग के अनुसार उन्हें सुबहआठ बजे उन्हें आग लगले की सूचना मिली।

पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि आग आज सुबह भवन की पांचवीं मंजिल पर आग लगी। एनडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और वहां फंसे दो बच्चों को निकाला। भवन की उंचाई ज्यादा होने से कुछ परेशानी आई। प्रथम दृष्ट्या आग की वजह शॉर्ट सर्किट है।

वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी ने बताया कि सुबह लगभग 7:45 बजे आग लगी है। जैसे ही धुआं निकलने लगा तो हम लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और 15 से 20 मिनट में दमकल की गाड़ी पहुंच गई। कोई हताहत नहीं हुआ है। क्या नुकसान हुआ है इसके बारे में हम लोग नहीं बता सकते हैं। किस विभाग में आग लगी है, कितना नुकसान हुआ है। इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें…