बड़ी खबर : सऊदी अरब में फंसे बिहार प्रदेश स्थित नवादा के कई युवा, केंद्र सरकार से लगाई गुहार, भारत वापसी नहीं होने पर कर लेंगे सुसाइड

नवादा बिहार

नवादा परिवार और बच्चों को छोड़कर गैर मुल्क गए थे नौकरी करने अब सोशल मीडिया पर स्वदेश वापसी की लगा रहा गुहार

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

नवादा, बीपी प्रतिनिधि। बिहार के नवादा जिले के कई युवक सऊदी अरब में फंसे हुए हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से वतन वापसी की गुहार लगाई है। वहीं युवाओं का कहना है कि भारत वापसी नहीं होने पर वह सुसाइड कर लेंगे। युवाओं का कहना है कि नौकरी के लिए सऊदी अरब गये दर्जनों युवक के साथ साउदी अरब की एक कंपनी महारा द्वारा धोखाधड़ी व जबरन पासपोर्ट कब्ज़े में लेकर शोषण करने का एक मामला का वीडियो वायरल हो रहा है।

साउदी अरब में फसे दर्जनों युवक बिहार के नवादा, रजौली, शेखपुरा, बरबीघा, छपरा, सिवान और भागलपुर के निवासी बताए जाते है। सभी युवक सऊदी के रियाद शहर में स्तिथ महारा कंपनी पर शोषण करने का आरोप लगाया है।

सभी पीड़ित युवक ने सोशल मीडिया पर जल्द से जल्द स्वदेश वापसी की गुहार लगा रहा है।अन्यथा सभी बिहार के युवक सुसाइड करने की बात पर कह रहे।