बड़ी खबर : 67वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा का प्रश्न पत्र रविवार को लीक, परीक्षा हो गई कैंसिल

News trending ट्रेंडिंग बिहार

पटना, स्टेट डेस्क। 67वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा का प्रश्न पत्र रविवार को लीक हो गया। यह खबर बिहार के आरा से आई जिसकी पुष्टि आयोग की तरफ से भी हो गई है। यह भी बताया गया है कि वायरल हुआ प्रश्न पत्र सही है। अब बड़ी खबर यह है कि 67वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया है। आयोग की ओर से इसकी सूचना जारी कर दी गई है।

आयोग की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि वायरल प्रश्न पत्र की जांच के लिए तीन सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया था। आठ मई 2022 को ही रिपोर्ट अध्यक्ष को सौंप दी गई है। इसके आधार पर परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। वायरल प्रश्न पत्र के मामले की जांच साइबर सेल से कराई जाएगी। इसके लिए डीजीपी से अनुरोध किया गया है। इधर, बीपीएससी के सचिव जिऊत सिंह से ने कहा कि दोपहर 12 बजे के बाद व्यक्तिगत रूप से जानकारी मिली कि सी सेट के प्रश्न पत्र वायरल हुए हैं।

इस प्रश्न पत्र की पुष्टि कराई गई तो पता चला कि जो प्रश्न पत्र दिया जाना है वही वायरल हुआ है। वायरल होने की टाइमिंग की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में यह पता चला कि सुबह 11.54 बजे पेपर वायरल हुआ है। बता दें कि आज रविवार को 67वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा के लिए राज्य में कई जगहों पर सेंटर बनाए गए थे। इसी क्रम में बिहार के आरा के एक परीक्षा केंद्र पर हंगामा की खबर आई। शहर के कुंवर सिंह कॉलेज में बीपीएससी का सेंटर था। यहां बिहार के विभिन्न जिलों और अलग-अलग राज्यों से परीक्षार्थी पहुंचे थे, लेकिन केंद्र पर समय से पेपर नहीं मिलने के बाद हंगामा शुरू हो गया।

इस दौरान छात्रों ने केवल दो कमरों को बंद करके परीक्षा लेने का आरोप लगाया है। परीक्षार्थियों ने कहा कि जब उन्हें प्रश्न पत्र नहीं मिला और लेट हुआ तो वे अपने कमरे से बाहर निकले। इसके बाद देखा कि सेंटर पर दो ऐसे कमरे हैं जो बंद हैं लेकिन वहां परीक्षार्थी बैठे हुए हैं। वो परीक्षा भी दे रहे हैं।