बड़ी खबर : एक्सीलेटर पर दिखाई हनक तो खैर नहीं, चालान कर देगी स्पेशल मोबाइल टीम

News trending बिहार

पटना, स्टेट डेस्क। अब सड़क पर चलते वक्त एक्सीलेटर पर जोर दिखाने वाले कलाकारों की खैर नहीं। सूबे में अकुशल चालकों और तेज रफ्तार चालकों को दबोचने के लिए स्पेशल मोबाइल टीम बनाई जाएगी। रफ्तार नापने के लिए एनएच-एस पर भी स्पीडगन लेकर जवान मुस्तैद होंगे। जरा सी भी ओवरस्पीड की तो तुरंत ही जुर्माना लग जाएगा।


अब यह तो आप भी जानते हैं सबसे ज्यादा हादसे सड़क पर गाड़ी लहराने और हवा से बातें करते वाहनों के कारण होती है। ऐसे चालकों पर अंकुश लगाने के लिए स्पेशल मोबाइल टीम गठित होगी। इसको लेकर विभाग ने तैयारी कर ली है।
परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक में इसको लेकर जिलों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई।

तय किया गया कि जिलों में डिस्ट्रिक्ट ट्रैफिक ऑफिसर के नेतृत्व में स्पेशल टीम काम करेगी, ताकि ऐसे चालकों पर नियमित कार्रवाई होती रहे। इस टीम में नवनियुक्त चलंत दस्ता के सिपाही भी होंगे। जिनके सहयोग से परिवहन विभाग खुद ऐसी गाड़ियों को पकड़ने में कामयाब होगा।

विभाग ने सभी गाड़ियों पर निगरानी बढ़ाये व एनएच-एस पर स्पीडगन के साथ अधिकारी तैनात रहें। अधिकारी इन गाड़ी पर तुरंत जुर्माना करेंगे। वहीं, हाइवे पर भी ओवर स्पीड गाड़ी चालकों पर तुरंत जुर्माना कर दिया जाएगा। साथ ही तय किया गया जगह-जगह पर स्पीड सीमा बताने वाले बोर्ड लगाए जाएं।