Patna : रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. थर्ड एसी में सफर करने वाले यात्रियों को अब कम किराया लगेगा. यह सुविधा उन्हें थर्ड एसी इकोनॉमिक कोच में जल्द मिलने वाली है. पूर्व मध्य रेल में फिलहाल थर्ड एसी इकोनॉमिक श्रेणी के 22 कोच मिले हैं. इसकी संख्या और बढ़ सकती है. इसे अधिक मांग वाली ट्रेनों में लगाया जायेगा.
रेलवे के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि जल्द ही उन ट्रेनों की लिस्ट जारी होनेवाली है, जिनमें इन कोच को लगाया जायेगा. इसमें सफर करनेवाले यात्रियों को वर्तमान थर्ड एसी के किराये से नौ प्रतिशत कम भाड़ा लगेगा. पटना से दिल्ली सफर करने पर लगभग 110 रुपये कम लगेंगे.
भाड़ा कम होने से यात्रियों को राहत मिलेगी. इन कोचों को ट्रायल के रूप में लगाया जा रहा है. कोच में मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, फोल्डेबल टेबल आदि सुविधाएं रहेंगी.नये कोच में वर्तमान एसी कोच से 11 सीटें अधिक रहेंगी.अब कुल सीटों की संख्या 83 रहेगी. थर्ड एसी इकोनॉमिक कोच का किराया स्लीपर कोच में लगनेवाले पटना से दिल्ली का किराया अलगअलग ट्रेनों में थर्ड एसी में लगभग 1350 रुपये के आसपास है. नये इकोनोमॉमिक कोच में लगभग 1240 रुपये के आसपास लगेगा.