तेज प्रताप सहित कई विधायक पहुंचे
शपथ लेने के लिए आरजेडी विधायक रामानंद यादव व ललित यादव पहुंचे। ऐसे विधायकों के बैठने की मंच के बाएं तरफ अलग व्यवस्था है। आरजडी विधायक अवध बिहारी चौधरी दर्शक दीर्घा में पीछे बैठे। शपथ लेने लेशी सिंह भी पहुंचीं। सुनील कुमार व तेज प्रताप यादव भी पहुंच चुके हैं।
शपथ ग्रहण समारोह में जुटने लगा मजमा
शपथ ग्रहण समारोह में नेताओं व अन्य अतिथियों का आना आरंभ हो चुका है। राजभवन के राजेंद्र मंडप में तीन प्रवेश द्वारों से उन्हें आने दिया जा रहा है। शेष तीन प्रवेश द्वार बंद हैं।
मंच पर नौ माइक स्टैंड लगाए गए
मंच पर नौ माइक स्टैंड लगाए गए हैं, जिससे स्पष्ट है कि एक बार में नौ म॔त्री शपथ ले सकते हैं।
आरजेडी के कोटे से विधानसभा अध्यक्ष
विधानसभा के स्पी कर आरजेडी कोटे से अवध बिहारी चौधरी (Awadh Bihari Chaudhary) बनाए जाएंगे।