बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में आयोजित दो दिवसीय परिषद की बैठक संपन्न
Patna : बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में आयोजित कृषि प्रसार शिक्षा परिषद की महती दो दिवसीय बैठक संपन्न हो गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय के कुलपति डा.अरूण कुमार द्वारा कृषि क्षेत्र में विकास को नई आयाम प्रदान करने के संकल्प को दोहराया गया। कुलपति नें बैठक के अतिंम दिन टिकाउ खेती के आलावे उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने की दिशा में विश्वविद्यालय स्तर पर मुक्कमल कार्य योजना तैयार किए जानें की बाते कही। उन्होनें विकास सूबे को कृषि के क्षेत्र में नई आयाम प्रदान करने की दिशा में संबधित अधिकारियों सहित वैज्ञानिको से तन्मयता से जुट जाने को अपील की। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के बांदा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा.नरेन्द्र प्रताप सिंह, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा.ओंकार नाथ सिंह एवं प्रसार शिक्षा निदेशक डा. आर.के.सोहने आदि नें भी संबोधित कर वैज्ञानिको के बीच अपने अनुभव को साझा किया।
वहीं नोडल पदाधिकारी सह निदेशक प्रसार शिक्षा डा.सिंह द्वारा बैठक के आखिरी दिन जलवायु अनुकूल खेती कार्यक्रम की प्रगति प्रतिवेदन से सूबे के वैज्ञानिको व कृषि शिक्षको को अवगत कराया गया। जब कि आईसीटी एवं मास मिडिया की विभिन्न पहलूओं की जानकारी डा.श्रीधर पाटिल एवं डा.संतोष कुमार ने ग्रामीण मौसम सेवा प्रोजेक्ट से संबधित प्रतिवेदन सविस्तार सदन में रखा।
साथ ही सूबे के विभिन्न इलाके से बैठक में शामिल होने वाले बक्सर, मुंगेर, सुपौल, नवादा, नालंदा, गया, पटना, किशनगंज सहित अन्य कई स्थानों के मुख्य वैज्ञानिको द्वारा आगामी रबि फसल से जुड़े योजनाओं एवं पिछले खरीफ फसल में किए गए कार्यो का प्रगतिवेदन पढ़कर आगंतुको सहित कुलपति को अवगत कराया गया। अंत में आंगतुक अतिथियों के प्रति कुलपति डा.अरूण कुमार ने आभार व्यक्त किया।
दुसरी ओर विश्वविद्यालय के जन संर्पक पदाधिकारी डा.रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि आगामी 14 सितम्बर को बीज उत्पादन सह फसल कार्यक्रम के सवाल पर मिनी आॅडोटोरियम में बैठक आहूत की गई है। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बीएचयू बाराणसी के प्रख्यात प्रोफेसर पी.के.सिंह हिस्सा लेगें। कार्यक्रम के संर्दभ में बिशेष प्रकाश विवि के निदेशक बीज एवं प्रक्षेत्र डा.पी.के.सिंह डालेगें।