गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद नें केन्द्रीय कारागार का भी किया निरीक्षण। बैठक के दरम्यान विधि-व्यवस्था व सीएम के निर्देशों का अनुपालन के बावत की समीक्षा।
बक्सर, विक्रांत। गृह विभाग सह निगरानी विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद द्वारा बक्सर स्थित समाहरणालय के सभा कक्ष में डीएम अमन समीर व एसपी नीरज कुमार सिंह सहित तमाम अधिनस्थों के साथ विधि-व्यवस्था सहित सीएम के निर्देशों से संबधित अनुपालन को लेकर बैठक आहूत कर समीक्षा की गई। इस मौंके पर गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा स्पीडी ट्रायल मामलों की प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करने, भूमि विवाद, कब्रिस्तान की घेराबंदी योजना, अभियोजन स्वीकृति को समयबद्ध निष्पादन करने को लेकर अधिनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
साथ ही गृह विभाग से संबधित बिषयों की समीक्षा करते हुए गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद द्वारा संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसके बाद डीएम व एसपी के संग गृह विभाग के अपर सचिव सह निगरानी विभाग केे प्रभारी अपर सचिव नें बक्सर स्थित केन्द्रीय कारागार का निरीक्षण किया।
मौंके पर केन्द्रीय कारागार के अधीक्षक को अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग, पटना द्वारा कई आवश्यक निर्देश दिए गए।
बुधवार को आहूत महत्ती समीक्षा बैठक में अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी किशोरी चैधरी, अपर समाहर्ता प्रीतेश्वर प्रसाद, वरीय उपसमाहर्ता विकास कुमार जायसवाल, सरकारी अधिवक्ता पीपी, जीपी के आलावे कई जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद थे।