Bihar : उपचुनाव परिणाम के बाद बीजेपी और महागठबंधन के बीच सोशल मीडिया पर वार जारी, देखिये नेताओं के ट्वीट

ट्रेंडिंग बिहार

Patna, Beforeprint : बिहार में दो सीटों पर वोटों की गिनतियाँ खत्म हो गई है। मोकामा में आरजेडी और गोपालगंज में बीजेपी ने जेट हासिल की ही। दोनों जगहों पर जीत की आधिकारिक घोषणा बाकी है। इस जीत के बाद ही बीजेपी और महागठबंधन के बीच सोशल मीडिया पर वार जारी हो गया है।

वही सुशील मोदी ने ट्वीट में लिखा कि “गोपालगंज में महागठबंधन को जनता ने नकार दिया. नीतीश कुमार लालू के साथ थे फिर भी नहीं जीत पाए. बीजेपी के आधार वोट में सेंध नहीं लगा पाए. लव कुश एवं ईबीसी ने एकमुश्त वोट बीजेपी को दिया। मोकामा और गोपालगंज ने बता दिया की जेडीयू का आधार वोट अब भाजपा के साथ है” वहीं जेडीयू के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा ने लिखा कि “बिहार उप चुनाव का परिणाम नीतीश कुमार जी के #मिशन_2024 पर राज्य की जनता की मुहर है. गोपालगंज की जीत सहानुभूति की जीत है, किसी पार्टी की नहीं. जीते दोनों प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई”.

वही संजय जायसवाल ने ट्वीट में लिखा कि “गोपालगंज और मोकामा की जनता को बहुत-बहुत धन्यवाद! बीजेपी बेहतर प्रयास करते हुए ना सिर्फ गोपालगंज की सीट जीतने में कामयाब रही, बल्कि मोकामा में पहली बार 27 साल के बाद चुनाव लड़ी. अब तक के इतिहास में पहली बार मोकामा में किसी विरोधी को इतना वोट भी मिला है”.

यह भी पढ़े..