Bihar : कृषि मंत्री सुधाकर सिंह बोले- जो बात कही है उस पर कायम हुं, इसके आगे कुछ नहीं कहना है

पटना बिहार

PATNA : बिहार सरकार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने दो दिन पहले रविवार को कैमूर में एक बयान देकर खुद ही सरकार की पोल खोल दी थी. सुधाकर सिंह ने यहां तक कह दिया था कि कृषि विभाग के लोग चोर हैं और वो उन चोरों के सरदार हैं. अब कृषि मंत्री ने यह कहा है कि उन्हें अपने बयान में कोई संशोधन नहीं करना है. कहा कि जो बात उन्होंने कही है वो उस पर कायम हैं. इसके आगे कुछ नहीं कहना है.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

बता दें कि कृषि मंत्री सुधाकर सिंह कैमूर में रविवार को किसानों को मंच से संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने ऐसे कई बयान दिए जिसका वीडियो सामने आया तो काफी वायरल हुआ. कृषि मंत्री के इसी वायरल वीडियो में दिए गए बयान को लेकर जब उनसे सवाल किया गया कि उन्होंने इस पर जवाब दिया कि उन्हें इस पर कुछ नहीं कहना है. ना ही बयान में कोई संशोधन करना है. उन्होंने यह भी कहा कि जनता ने उन्हें चुनकर भेजा है और वो जनता के लिए लड़ते रहेंगे.

सुधाकर सिंह ने कहा था कि कृषि विभाग के लोग चोर हैं. ऐसे में वो विभाग के मंत्री हैं तो वो उन चोरों के सरदार हुए. कहा कि उनके ऊपर भी और कई सरदार हैं. सरकार वही पुरानी है और इसके चाल चलन भी पुराने हैं. जिन किसानों को धान की अच्छी खेती करनी होती है वह बिहार राज्य बीज निगम के धान के बीज को तो लेते ही नहीं हैं. अगर किसी कारण ले भी जाते हैं तो उसे अपने खेतों में नहीं डालते हैं. बीज निगम वाले किसानों को राहत देने की जगह सौ से डेढ़ सौ करोड़ रुपये की चोरी कर लेते हैं. कहा कि विभाग का कोई ऐसा अंग नहीं है जो चोरी नहीं करता होगा. किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आप पुतला फूंकते रहिए. इससे पता चलेगा कि आपलोग नाराज हैं. अगर ऐसा नहीं करेंगे तो यह लगेगा कि जिले में सब ठीक चल रहा है.