पटना, बीपी प्रतिनिधि। विपक्ष विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने के पहले ही अग्निपथ स्कीम के खिलाफ अपना गरम रवैया दिखा चुका है। फिर सदन की कार्यवाही के पहले दिन ही इतना हंगामा हुआ कि सोमवार तक के लिए सदन स्थगित हो गया। सोमवार को जब कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो विपक्ष कार्यस्थगन का प्रस्ताव लेकर आ गया। जिसे विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने अस्वीकार कर दिया।
इसके बाद विपक्ष के विधायक वेल में आ गए। काफी देर तक सदन में हंगामे में डूबा रहा। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने प्रश्नोत्तर काल की कार्यवाही आगे बढ़ाने का प्रयास किया। एक सवाल का जवाब भी सरकार की तरफ से हुआ, लेकिन विपक्ष शांत नहीं हुआ।
विपक्ष अग्निपथ योजना को लेकर सदन में चर्चा की मांग कर रहा था। विधानसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी की तो भाजपा ने भी अपना तेवर कर दिखाया। दोनों ओर से गतिरोध देखकर विधानसभा अध्यक्ष ने दो बजे तक सदन स्थगित कर दिया।
अब जब सदन की कार्यवाही शुरू होगी तो सरकार की तरफ से एक विधेयक पेश किया जाएगा। इस विधेयक पर चर्चा होगी अगर विपक्ष के तेवर नरम रहे तो सदन की कार्यवाही जारी रह सकती है। अगर अग्निपथ योजना को लेकर हंगामा जारी रहा तो आज की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ जाना तय हैं।
यह भी पढ़ें…