बिहार : बी0ए0यू0 सबौर मुंगेर के गाँव-गाँव में उपलब्ध कराएगा कतरनी धान का बीज

बिहार


बिहार डेस्क : बिहार की धरोहर कतरनी धान की गुणवत्तायुक्त बीज को मुंगेर के गाँव-गाँव तक पहुँचाने के लिए आज बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के कुलपति डा0 डी0आर0 सिंह के द्वारा किसान ज्ञान रथ को हरी झंडी देेकर मुंगेर जिले के लिए रवाना किया।

कतरनी धान को जी0आई0 टैग मिलने के बाद इसकी मांग मे कॉफी बढोतरी हुई और आगे इसकी मांग को पुरा करने के लिए क्षेत्रफल मे वृद्धी की आवश्यकता को देखते हुए मुंगेर क्षेत्र मे बीज को भेजा गया है। जिससे किसानो को उचित दाम पर उच्च कोटि का बीज प्राप्त हो सके। इस अवसर पर डा0 डी0 आर0 सिेंह कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय का प्रयास है कि किसान को अच्छी उपज प्राप्त करने के लिए गुणवत्ता युक्त बीज अति आवश्यक है।

कतरनी का क्षेत्रफल एवं उत्पादन बढने पर इसमें आ रही मिलावट की समस्या को कम किया जा सकता है। मुंगेर जिला जी0 आई0 टैग के क्षेत्र मे आता है। इसलिए मुंगेर जिला के किसानो को उन्नत किस्म की अत्यधिक बीज उपलब्ध कराने के लिए यह ज्ञान रथ असरगंज, तारापुर, संग्रामपुर होते हूए जिला मुख्यालय मुंगेर के कृषि विज्ञान केन्द्र तक जाएगी।

ज्ञान रथ के द्वारा गाँव-गाँव मे जाकर किसानो को कतरनी बीज के अतिरिक्त कम अवधि की धान की प्रजाति सबौर दीप, सबौर हर्षित तथा अन्य सुगंधित धान में सबौर सुरभित, राजेन्द्र सुभाषिनी, मक्का ;ैभ्ड.1द्ध अरहर ;प्च्।.203द्ध रागी ;वाकुलाद्ध भी उपलब्ध करायी जायेगी। इस अवसर पर बीज एवं प्रक्षेत्र के निदेशक डा0 फिजा अहमद, निदेशक प्रसार शिक्षा, अधिष्ठाता, कुलसचिव एवं सभी विभाग के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।