Patna, Desk : एनडीए गठबंधन से अलग होने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार विपक्षी दलों के नेताओं को एकजुट करने में लगे हुए हैं. ताकि Loksabha Election 2024 में बीजेपी को मजबूती के साथ टक्कर दी जा सके. इसी सिलसिले में भीम आर्मी के चीफ और आजाद समाज पार्टी के मुखिया चन्द्र शेखर आजाद ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. वहीं महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए भीम आर्मी अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री जी को बधाई दी. इस दौरान दोनों नेताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की और रणनीति पर बात की.
बता दें कि चन्द्र शेखर 2 दिवसीय बिहार दौरे पर आए हुए हैं. पटना में आजाद समाज पार्टी पदाधिकारियों के लिए 2 दिवसीय कैडर कैंप चल रहा है. गौरतलब है कि चंद्रशेखर की पार्टी बीते बिहार विधानसभा चुनाव में प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन यानी (PDA) का हिस्सा थी।
जिसमें पप्पू यादव मुख्यमंत्री का चेहरा थे. बिहार में पप्पू यादव यादव की पार्टी जन अधिकार पार्टी से गठबंधन कर चुनाव लड़ी थी. इस गठबंधन में एमके फैजी की पार्टी एसडीपीआइ भी शामिल थी. हालांकि इस गठबंधन को बिहार चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा था.