Bihar : BJP विधायक विनय बिहारी के कारण पड़ोसी घर बेचने को हुआ मजबूर, पढ़ें क्या है मामला

बिहार बेतिया

Bettiah : बीजेपी विधायक विनय बिहारी के पड़ोसी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि परेशान होकर बोर्ड लगा दिया है कि घर बिकाऊ है. इसके साथ ही उसने अपना नंबर दे दिया है. पड़ोसी ताराचंद साह ने बेतिया के लौरिया से विधायक विनय बिहारी पर आरोप लगाया है कि वो घर नहीं बनने दे रहे हैं. जमीन विवाद में परेशान कर रहे हैं. परेशान होकर ही मच्छरगावां गांव निवासी ताराचंद साह ने अपने घर को छोड़ने का निर्णय ले लिया है. साथ ही उसने एक वीडियो जारी किया है.

ताराचंद साह ने जारी किए गए वीडियो में कहा है उसका घर लौरिया विधायक विनय बिहारी के सटे बगल में है. घरारी की जमीन जो उसके नाम से बंदोबस्त है. उस पर विधायक विनय बिहारी घर बनने नहीं दे रहे हैं. विधायक होने के कारण स्थानीय थाना और अंचल को अपने प्रभाव में लेकर उसको बार-बार थाना और अंचल बुलाकर प्रताड़ित किया जाता है.

आगे उसने बताया कि तीन दिन पूर्व विधायक द्वारा थाना पर फोन कर उसको बुलवाकर थाना प्रभारी से एक सादा कागज पर हस्ताक्षर करा लिया गया. वीडियो के माध्यम से मदद की गुहार लगाई है. बोर्ड लगाकर यह लिख दिया है- “लौरिया विधायक विनय बिहारी के अत्याचार उत्पीड़न, शोषण के कारण यह घर बिकाऊ है.”