पटना/स्टेट डेस्क। जातिगत जनगणना के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आज बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुलाकात होगी। तेजस्वी ने कल प्रेस कान्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री पर जातिगत जनगणना कराने के लिए दबाव बनाया था।
उन्होंने 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि राज्य सरकार अपनी मंशा स्पष्ट करे किंतु 24 घंटे के अंदर ही नीतीश कुमार ने तेजस्वी को बुला लिया। तेजस्वी का कहना है कि इस मुद्दे पर नीतीश कुमार ने आश्वासन दिया था कि केंद्र सरकार अगर जातिगत जनगणना नहीं कराती है तो राज्य सरकार अपने खर्चे पर कराएगी। मुख्यमंत्री ने तेजस्वी को आज शाम 4.30 बजे का समय दिया है।
यह भी पढ़ें…