DESK : मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीटों पर हुए मतदान की मतगणना रविवार सुबह आठ बजे से जारी है. माना जा रहा है कि दोपहर तक चुनाव परिणाम आ जायेंगे. मोकामा सीट के लिए पड़े मतों की गिनती राजधानी के आर्यभट्ट ज्ञान विवि परिसर में होगी, जबकि गोपालगंज के थावे स्थित डायट में बने मतगणना केंद्र के अंदर वोटों की गिनती हो रही है. मतगणना से पहले गोपालगंज डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी मतगणना केंद्र पहुंचे और व्यवस्था की जांच की.एंट्रा से पहले उन्होंने खुद मेटल डिटेक्टर से अपनी जांच करवाई। दोनों मतगणना केंद्र पर प्रशासनिक तैयारी के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. गोपालगंज में 24 राउंड में मतगणना होगी.

मोकामा में 14 वें राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. आरजेडी की नीलम देवी ने लगातार बढ़त बना रखी है. 13 हजार से ज्यादा वोटों से नीलम देवी आगे चल रहीं हैं.
आरजेडी- 53763
बीजेपी- 40228
गोपालगंज में 15वें राउंड में भी बीजेपी ने लगभग एक हजार वोटों से बढ़त बनाई हुई है.
बीजेपी- 44703
आरजेडी- 42892