Bihar By-Election Results : मोकामा में राजद आगे, गोपालगंज में BJP-RJD के बीच कड़ा मुकाबला

पटना बिहार

DESK : मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीटों पर हुए मतदान की मतगणना रविवार सुबह आठ बजे से जारी है. माना जा रहा है कि दोपहर तक चुनाव परिणाम आ जायेंगे. मोकामा सीट के लिए पड़े मतों की गिनती राजधानी के आर्यभट्ट ज्ञान विवि परिसर में होगी, जबकि गोपालगंज के थावे स्थित डायट में बने मतगणना केंद्र के अंदर वोटों की गिनती हो रही है. मोकामा में नौवें राउंड में नीलम देवी को 35036 मत मिले। सोनम देवी को 24299 मत मिले.

मोकामा से राजद उम्मीदवार नीलम देवी ने कहा है कि उनकी जीत तय है, कोई दिक्कत नहीं है. वो आगे हैं और आगे ही रहेंगी. उन्होंने कहा कि उन्हें जनता का आशिर्वाद मिला हुआ है. नीलम देवी ने जीत को मोकामा की जनता की जीत बताया. 9 वें राउंड के बाद नीलम देवी को 35036 मत मिले हैं, जबकि सोनम देवी को 24299 मत मिले हैं.

गोपालगंज अपडेट

वही गोपालगंज से राजद उम्मीदवार मोहन गुप्ता एक बार फिर पिछड़ गये है. मोहन गुप्ता को 21117 वोट मिले हैं, वहीं 7 राउंड के बाद भाजपा की कुसुम देवी को 22045 मत मिले हैं. गोपालगंज में 12वें राउंड आरजेडी प्रत्याशी मोहन प्रसाद को 3155 वोट और बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी को 2685 वोट मिले हैं। 470 मतों से राजद आगे है. गोपालगंज में 11वें राउंड में आरजेडी प्रत्याशी मोहन प्रसाद को 2609 वोट और बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी को 3167 वोट मिले.

कुसुम देवी 558 वोट से आगे है. गोपालगंज में दसवें राउंड में आरजेडी प्रत्याशी मोहन प्रसाद को 2178 वोट और बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी को 2812 वोट मिले. कुसुम देवी 634 वोट से आगे है. गोपालगंज में बीजेपी लगातार बढ़त बनाए हुए है. नौवें राउंड में आरजेडी प्रत्याशी मोहन प्रसाद को 2124 वोट और बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी को 2769 वोट मिले.