Patna, Beforeprint : कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में नाम वापसी का टाइम खत्म हो गया है। अब यहां मैदान में 13 प्रत्याशी बचे हैं। जिनमें से चार चर्चा के मुख्य केंद्र में हैं। यह सीट पहते आरजेडी के पास थी पर अब जदयू के उम्मीदवार मनोज कुशवाहा यहां से अपना भाग्य आजमा रहे हैं। भाजपा के केदार गुप्ता, वीआईपी के निलाभ कुमार और एआईएमआईएम के मोहम्मद गुलाम मुर्तजा पर सबकी निगाहें हैं। कुढ़नी उपचुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव संग संग चुनावी जनसभा करने जा रहे हैं। पांच दिसंबर को वोट पड़ने के पहले 2 दिसंबर को यहां नीतीश और तेजस्वी की साझा जनसभा होगी।
तेजस्वी यादव 2 दिसंबर के पहले भी कुढ़नी के दौरे पर होंगे। 1 दिसंबर को जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह के साथ तेजस्वी को चुनावी रैली संबोधित करनी है। 2 दिसंबर को चाचा और भतीजे की जोड़ी बिहार में नई सरकार बनाने के बाद पहली बार किसी चुनावी जनसभा को साथ–साथ संबोधित करेगी। जेडीयू ने आज से अपने नेताओं को कुढ़नी में कैंप कराना शुरू कर दिया है। कई ऐसे चेहरे हैं जिन्हें पूरे विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क का जिम्मा दिया गया है। इसके अलावा कई पूर्व मंत्रियों को पंचायत स्तर पर कैंप करने के लिए कह दिया गया है। नेताओं की पूरी लिस्ट जेडीयू ने तैयार की है। जिन्हें अब चुनाव प्रचार खत्म होने तक कुढ़नी में ही कैंप करने को कहा गया है।
उधर भाजपा ने ने भी अपने तमाम दिग्गजों का कुढ़नी में कार्यक्रम तय किया है। कई नेता कुढ़नी का दौरा कर चुके हैं और लगातार संगठन स्तर के कई नेताओं को वहां कैंप करने की जिम्मेदारी दी गई है। सबसे खास बात यह है कि वीआईपी के उम्मीदवार निलाभ कुमार के जरिए भूमिहार वोटों में सेंधमारी न हो इसकी काट के लिए बीजेपी ने इसी तबके से आने वाले नेताओं को कुढ़नी में खास जिम्मेदारी दे रखी है। राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर कुढ़नी के दौरे पर हैं और वह लगातार भूमिहार वोटों को समेटने के प्रयास में हैं।