DESK : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट की मीटिंग बुलाई गई थी. मुख्य सचिवालय में मंत्रिपरिषद की बैठक हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगी। आज की कैबिनेट मीटिंग में कुल 31 एजेंडों पर मुहर लगी है. सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि हर साल 15 दिसंबर को मनाई जाएगी .पटना में राजकीय समारोह आयोजित किया जाएगा. इस संबंध में कैबिनेट ने मुहर लगा दी है.
बतातें चलें कि देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की मृत्यु 1950 में हो गयी थी. आज बिहार सरकार ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के पुण्यतिथि पर राजकीय समारोह मनाने का फैसला लिया है. सरकार की ओऱ से कहा गया है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल भारत के जन-जन में लोकप्रिय हैं.
स्वतंत्रता आंदोलन में कई बार जेल गये औऱ फिर देश जब आजाद हुआ तो गृह मंत्री के तौर पर देशी रियासतं का भारत में विलय कर एकीकृत भारत बनाने में अहम योगदान दिया. वहीं हर साल 15 सितंबर को पटना के चितकोहरा में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्थल पर उनकी पुण्यतिथि पर राजकीय समारोह मनाया जायेगा.