स्टेट डेस्क/पटना। बिहार में बहुत जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्रीय नेतृत्व को सब कुछ बता दिया गया है। बहुत जल्द केंद्रीय नेतृत्व फैसला लेगा।
दरअसल मुकेश साहनी के एनडीए से हट जाने के बाद उनके पास रहे पशुपालन एवं मत्स्य विभाग का कार्यभार उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के पास ही है। ऐसे में बहुत जल्द मंत्रिमंडल विस्तार होगा। वहीं सीएम नीतीश कुमार के केंद्र में जाने को ले हो रही बयानबाजी पर डिप्टी सीएम ने कहा कि ये सब बेकार की बातें हैं। ऐसी बयानबाजी पर अब विराम लगना चाहिए।
जनता ने हमें 2025 तक के लिए बहुमत दिया है और नीतीश कुमार के साथ हम लोगों की सरकार बेहतर चल रही है। इसलिए अब इस तरह के बयानों पर विराम लगना चाहिए। वहीं बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि सरकार अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार काम कर रही है।
समय-समय पर अपराध समीक्षा बैठक भी होती है। हमारे मुख्यमंत्री अपराध को रोकने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। पुलिस बल को अत्याधुनिक हथियारों से लैस भी कराया जा रहा है ताकि अपराधी घटनाओं को अंजाम न दे सकें।
यह भी पढ़ें…