बिहार : विश्वेशरैया भवन में आग लगने के कारण का पता लगाया जाएगा और दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी- मंत्री श्रवण कुमार

Local news पटना बिहार

पटना/स्टेट डेस्क। विश्वेशरैया भवन में लगी आग पर बिहार सरकार के जदयू कोटे के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि आग कैसे लगी, इसके कारणों का पता लगाया जाएगा। जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी। श्रवण कुमार ने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि इस घटना से राज्य को काफी नुकसान हुआ है। आगे ऐसा ना हो इसके लिए सरकार उपाय करेगी।

वहीं उन्होंने जातीय जनगणना को लेकर कहा यह हम भी चाहते हैं कि बिहार में जातीय जनगणना हो। इसके लिए हम प्रधानमंत्री से भी मिल चुके हैं। हम अभी प्रधानमंत्री से मांग कर रहे हैं। हम किसी के दबाव में नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जातीय जनगणना नहीं करायी लेकिन हम चाहते हैं कि जातीय जनगणना हो।

यह भी पढ़ें…