बिहार : किया मुख्यमंत्री ने पंचायतीराज संस्थाओं के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम का उद्घाटन

Local news बिहार बेतिया

बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सचिवालय सभाकक्ष, पटना में पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायती राज विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी ने किया तथा विशिष्ट अतिथि उपमुख्यमंत्री बिहार तारकिशोर प्रसाद एवं रेणु देवी उपस्थित रही।

उपर्युक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वेबकास्टिंग के माध्यम से जिलास्तर पर समाहरणालय सभाकक्ष, प्रखंडस्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर किया गया। इस अवसर पर पश्चिम चम्पारण जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य, प्रमुख, उपप्रमुख, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, सरपंच, उपमुखिया, उप सरपंच, ग्राम पंचायत सदस्य एवं पंच सहित प्रभारी जिलाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त, पश्चिम चम्पारण, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, अन्य प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी, ग्राम पंचायत के सचिव, कार्यपालक सहायक, लेखापाल-सह-आईटी सहायक, तकनीकी सहायक उपस्थित रहे। समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी जिलाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पंचायत में संचालित सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं/कार्यक्रमों को शत-प्रतिशत धरातल पर उतारने को सभी जनप्रतिनिधियों को पूरी दिलचस्पी के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि गांवों के सम्यक विकास को पूरी पारदर्शिता के साथ मिलजुल कर निरंतर आगे बढ़ते रहना होगा जिससे गांवों के सम्यक विकास के साथ-साथ जिला और राज्य का समुचित विकास हो सके।

उन्होंने कहा कि शराबबंदी, नशामुक्ति सहित दहेज प्रथा और बाल विवाह उन्मूलन को जनप्रतिनिधिगण जागुरुकता अभियान संचालित कर अपने क्षेत्र के लोगों को जागरूक करें। इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बिहार, पटना से प्रकाशित नशामुक्ति, दहेज प्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह उन्मूलन को समाज सुधार अभियान से संबंधित जागरुकता बुकलेट का वितरण बैठक में जनप्रतिनिधियों में किया गया।

यह भी पढ़ें…