बिहार : सरकारी कार्यक्रम के पोस्टर से सीएम हुए गायब, भवन निर्माण मंत्री बोले- यह सरकारी नहीं, भाजपा का अपना पोस्टर है

Politics पटना बिहार

पटना/स्टेट डेस्क। एनएच-30 के कोइलवर में कल शनिवार को 266 करोड़ की लागत से बनने वाले थ्री लेन डाउनस्ट्रीम पुल का उद्घाटन होना है। पुल का उद्घाटन केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह भी शिरकत करेंगे।

इस कार्यक्रम को लेकर राजधानी पटना में विभिन्न स्थानों पर पोस्टर लगाए गए हैं। लेकिन ख़ास बात यह है कि इन पोस्टरों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गायब हैं। जबकि पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नितिन गडकरी, आरके सिंह की बड़ी तस्वीर लगाई गई है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

साथ ही भाजपा के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, बिहार के पथ परिवहन मंत्री नितिन नवीन और प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल की तस्वीर भी पोस्टर में है। इसे लेकर सत्ता के गलियारे में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी हैं।

इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने हुए कहा कि यह पोस्टर भाजपा का अपना है, यह सरकारी पोस्टर नहीं है। हालांकि जदयू के नेता इस मामले पर फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। जदयू के निखिल मंडल ने कहा कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें…