बिहार : निर्माणाधीन सड़क में गड़बड़ी की शिकायत, 48 घंटे में जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश

Local news बिहार बेतिया

बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। बैरिया प्रखंड अंतर्गत कादिर चौक से दीवान तकिया तक 765 मीटर लंबी निर्माणाधीन पथ में गड़बड़ी की सूचना स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जिला प्रशासन को दी गयी। ग्रामीणों द्वारा उपर्युक्त सड़क में गड़बड़ी को लेकर फोटोग्राफ साक्ष्य भी जिला प्रशासन को उपलब्ध कराये हैं।

प्रथमदृष्टया सड़क निर्माण में गड़बड़ी परिलक्षित हो रही है। जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण ने इसे गंभीरता से लेते हुए समीक्षात्मक बैठक में अधीक्षण अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य अंचल, बेतिया को निर्माणाधीन सड़क की विधिवत जांच कर जांच प्रतिवेदन 48 घंटे में उपलब्ध कराने को निदेशित किया है।

दोषियों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई की अनुशंसा किया है। जिला पदाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य अंचल, बेतिया निदेश दिया कि सड़क, पुल-पुलियां के निर्माण में प्राक्कलन का शत-प्रतिशत अनुपालन प्रत्येक स्थिति में सुनिश्चित करें। किसी स्थिति में गड़बड़ी करने वाले पदाधिकारियों, कर्मियों एवं संवेदकों को बख्शा नहीं जायेगा।

यह भी पढ़ें…