बिहार : घटतौली व कालाबजारी पर रोक लगाने की मंत्री से की शिकायत

Local news बिहार बेतिया

बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण ज़िला अंतर्गत नौतन प्रखण्ड एस एफ सी गोदाम में कालाबजारी व भ्रष्टाचार चरम पर है। सरकार उपभोक्ताओं को ससमय खाद्य उपलब्ध कराने में जुटी है। गोदाम के सहायक प्रबंधक अपनी मनमानी कर डीलर व उपभोक्ताओ को परेशान कर रहे हैं।

इसकी शिकायत खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री लेसी सिंह को बैठक में जनता दल यू किसान सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हृदयानंद सिंह ने किया। उन्होन कहा कि बिहार सरकार एस एफ सी गोदाम को राशन धर्म कांटा करके उपलब्ध कराती है। परंतु, नौतन प्रखंड के सहायक प्रबंधक जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को बीना वजन कराए खाद्यान्न आवंटित करते है, जिस कारण जनवितरण दुकानदारों को 5 से 10 क्विंटल तक अनाज कम मिलता है।

उसके बाद वे दुकानदार उपभोक्ताओं (ग्राहकों) को राशन कम देते हैं तो जन वितरण दुकानदार सरकार को दोषी ठहराया जाता हैं। एस एफ सी गोदाम के सहायक प्रबंधक सरकार को बदनाम करा रहे है । बार-बार शिकायत करने के बाद भी उनके कान पर जूं नहीं रेगता है, जबकि कई बार नौतन गोदाम पर हंगामा भी हुआ है।

इस शिकायत संबंधित लिखित आवेदन जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। ज़िला में बरती जा रही प्रशासनिक उदासीनता को दर्शाता है । इन बिंदुओं पर मंत्री लेसी सिंह से शिकायत कर कार्रवाई की मांग अध्यक्ष ने किया है। इस संबंध सहायक प्रबंधक मोनिका कुमारी ने बताया कि ऐसा कुछ नही है, उन पर लगाए आरोप बेबुनियाद है।

यह भी पढ़ें…