Bihar : विकास योजनाओं का कार्यान्वयन निर्धारित समय सीमा के भीतर पुरा करें : अधिकारी डीएम

बिहार मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur, Beforeprint : जिला परियोजना अनुश्रवण समूह से संबंधित पदाधिकारियों की समीक्षा बैठकः-
समाहरणालय सभा कक्ष में आज जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिले में विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे विकास योजनाओं की प्रगति समीक्षा की गई। जिसमें पथ प्रमंडल विद्युत प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग, पुल निर्माण निगम, बुडको राष्ट्रीय उच्च पथ आदि के पदाधिकारीगण शामिल हुए। जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने सभी विभागों को निदेश दिया कि निविदा तथा अन्य प्रशासनिक प्रक्रिया को पूरा करते हुए अविलंब ससमय गुणवता के साथ कार्य पूर्ण करे। जिला भू अर्जन पदाधिकारी को जमीन अधिग्रहण, सतत् लीज, मुआवजा राशि के संबंध में आवश्यक कार्रवाई के संबंध में निदेश दिया गया है।

विद्युत विभाग को शहर में ट्रांसफार्मर, पोल स्थानान्तरित करने के संबंध में निदेश दिया गया है। मोतीपुर-बरूराज पथ, राजेपुर-करचैलिया पथ, मीनापुर-टेंगराहा पथ में लंबित मौजा में भू अर्जन की कार्रवाई को तेजी से करने का निदेश दिया गया है। इसी प्रकार पानी टंकी चैक-मिठनपुरा चैक मुख्य सड़क में नाला सफाई एवं मरम्मति के कार्य में अतिक्रमित संरचना से मुक्त करने की कार्रवाई, अखड़ाघाट-जीरोमाईल सड़क में चैड़ीकरण मजबूतीकरण कार्य तेजी से कराने का निदेश दिये। शहर से जल निकासी हेतु मिठनपुरा में नाला निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है पर कहीं कहीं जमीन नापी के कारण योजना कार्यशील नहीं हो पाया है।

बुडको को निदेश दिया गया कि समन्वय स्थापित कर के कार्य कराना सुनिश्चित करे। बुडको द्वारा सिंकंदपुर मणिका में नाला बनाना, खबरा से फरदो तक एसटीपी बनाया जा रहा है। बुडको को निदेश दिया गया कि समन्वय स्थापित कर के कार्य कराना सुनिश्चित करे। सकरी-रामदयाुल के बीच सड़क निर्माण कई स्थानों पर नहीं किया गया है। छूटे हुए रकवा का प्राक्कलन तैयार किया जा रहा है।

स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्यपालक अभियंता को निदेश दिया गया कि कब्रिस्तान घेराबंदी की योजनाओं को अविलंब निविदा प्रक्रिया पूर्ण करते हुए कार्य अवार्ड करे। बैठक में डीडीसी आशुतोष द्विवेदी, सहायक समाहर्ता सारा असरफ, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी एवं पश्चिमी, जिला योजना पदाधिकारी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।