बिहार : राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेसियों ने दिया मौन धरना

Local news पटना बिहार

पटना/स्टेट डेस्क। मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की ओर से लगातार राहुल गांधी से पूछताछ की जा रही है। इसके विरोध में कांग्रेस नेताओं ने आज पटना में सदाकत आश्रम स्थित कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में मौन धरना दिया।

इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत कई नेता मौजूद रहे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा का कहना है कि ईडी भारतीय जनता पार्टी के दबाव में काम कर रही है। पुराने मामले में राहुल गांधी को फंसाने की कोशिश की जा रही है और परेशान लगातार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हम लोग और पूरे देशवासी यह बात जानते हैं कि इसमें कुछ होने वाला नहीं है, लेकिन जानबूझकर मुद्दे को भटकाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा यह साजिश रची गई है, क्योंकि आठ साल में केंद्र सरकार ने कोई काम नहीं किया है। कांग्रेस इसके खिलाफ लगातार जनता के बीच जाकर केंद्र सरकार की नाकामियों को उजागर रही है। इस कारण केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से सरकार मामले को दबाना चाहती है।

यह भी पढ़ें…