स्टेट डेस्क/पटना : बिहार के बगहा से शराब बेचने का वीडियो वायरल हो रहा है। शराब विक्रेता ने वीडियो बनाने वाले से धक्का मुक्की का विडियो वायरल हो रहा है।
साफ तौर पर विक्रेता निडर हो कर बोल रहा मैं शराब बेचूंगा, तुम क्या कर लोगे। एक झोला में शराब रखकर शराब माफिया बिक्री कर रहा है। विरोध करने वाले ने विडियो बना दिया और पुलिस प्रशासन से करवाई की मांग की।
पुलिस ने विडियो देखने के बाद एक्शन मे आई और शराबी को चार लिटर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। शराबी के साथ एक बाईक भी जब्त हुई है। पूरा मामला रामनगर थाना क्षेत्र के खटौरी पंचायत के मकरी बेलवा की है। शराब धंधेबाज को पुलिस ने दबोच कर कारवाई कर रही है।
यह भी पढ़े….