बिहार: भाकपा माले ने रखी मांग, अग्निवीर योजना का विरोध करें नीतीश कुमार

News ट्रेंडिंग बिहार मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/ब्रह्मानंद ठाकुर। भाकपा माले 30 तारीख को बोचहा में प्रखंड सम्मेलन आयोजित करेगी। यह निर्णय पार्टी की आज कन्हारा गांव में आयोजित लोकल कमेटी की बैठक में लिया गया।

आज भाकपा माले का लोकल सम्मेलन कन्हरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में संपन्न हुआ। जिसमें 15 सदस्य कमेटी का गठन किया गया। कमेटी के सचिव संजय राय को बनाया गया । सम्मेलन में माले के प्रखंड सचिव रामबालक सहनी एवं खेमस के जिला अध्यक्ष राम नंदन पासवान उपस्थित थे ।

उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी राज में हर तबकों पर बुलडोजर चल रहा है। किसान मजदूरों से होते हुए अब छात्र युवाओं के भविष्य पर अग्निपथ योजना लाकर बुलडोजर चलाने का काम किया  जा रहा है। उन्होंने नीतीश सरकार से मांग की है कि युवाओं के साथ अन्याय करने वाली इस योजना के खिलाफ विधानसभा से प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजा जाए।

उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज करना होगा तथा संगठन और मजबूत करना होगा । 30 जून को पार्टी का प्रखंड सम्मेलन आदि गोपालपुर में जलसा होटल के समीप आयोजित है। जिसमें पार्टी को मजबूत करने व आंदोलन की विस्तृत योजना तैयार की जाएगी ।कमेटी में जगरनाथ सहनी, राम राम तिवारी ,रीता देवी, राम लखन सहनी ,फूलों देवी, राकेश राम अन्य लोग चुने गए।