Bihar Crime : बच्ची की जान ले गई शराब के नशे में हर्ष फायरिंग के दौरान चली गोली

ट्रेंडिंग नालंदा बिहार

Nalanda, Beforeprint :  हर्ष फायरिंग कितनी खतरनाक हो सकती इसकी बानगी आए दिन देखने को मिलती है। प्रायः कहीं न कहीं से इस फायरिंग की वजह से लोगों के जान गंवाने की खबर आती रहती है फिर भी लोग इससे बाज नहीं आ रहे। ताजा मामला बिहार के नालंदा जिले के दीपनगर थाना इलाके से निकलकर सामने आ रहा है। जहां, गंजपर गांव में बर्थडे पार्टी के दौरान बार वालाओं के ठुमके के बीच हुए हर्ष फायरिंग में गोली लगने से 12 साल की बच्ची की मौत हो गयी।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

दरअसल, यहां रहने वाले मुन्ना यादव की बेटी का बर्थडे था। इस दौरान गांव में ही बार बालाओं का डांस हो रहा था। इसके साथ ही शराबबंदी वाले राज्य में शराब का भी इंतजाम किया गया था। तभी कुछ युवक मस्ती में कट्टे से फायरिंग करने लगे और इसी दौरान अपने घर की छत से समारोह देख रही बच्ची के सिर में गोली लग गयी। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक सदर अस्पताल में घटना को छुपाने के लिए आरोपित पक्ष के लोग काफी देर तक मृतका के पिता को मनाते और धमकाते रहे। आरोपी उल्टा बच्ची के पिता पर ही छत से गिरने की रिपोर्ट लिखाने का दवाब बना रहे थे। जब बात नहीं बनी तो आरोपी लोग लोग मौके से भाग खड़ा हुए। वहीं, मृतक बच्ची के परिजनों ने इस घटना के बारे में दीपनगर थाना को सूचना दी। तो दीपनगर थानाध्यक्ष एसके जायसवाल अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि, जिस जगह कार्यक्रम चल रहा था वहां जगह कम थी। इसी दौरान किसी ने फायरिंग कर दिया जो बच्ची के सिर में लग गई। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सौंप दिया गया है। जिसके यहां बर्थडे पार्टी थी वह परिवार अंडर ग्राउंड हो गए हैं। उनकी तलाश की जा रही है।