Bihar Crime : कन्हैया सिंह को देर रात मिली जान से मारने की धमकी, आरसीपी सिंह के करीबी हैं कोचिंग संचालक

पटना बिहार

Patna : पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के करीबी कन्हैया सिंह को मोबाइल पर जान मारने की धमकी मिली है. कन्हैया सिंह ने इस मामले में पटना के कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है. कन्हैया सिंह ने बताया कि 14 सितंबर की रात लगभग 11 बजे उनके मोबाइल पर कॉल आया. फोन करने वाले ने कहा कि तुम मेरे बॉस के बारे में अनाप-शनाप बोलते हो. तुम्हें जान से मार देंगे. तुम जहां भी रहोगे वहां तुम्हें खत्म कर देंगे.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

आगे कन्हैया सिंह ने बताया कि धमकी देने वाले ने अपना नाम पता नहीं बताया है. कन्हैया सिंह के कौन दुश्मन हैं, राजनीति से जुड़े लोग हैं या व्यवसाय से जुड़े लोग हैं यह अभी साफ नहीं हो सका है. कन्हैया सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के बहुत करीबी हैं. पहले आरसीपी सिंह के साथ जेडीयू में शामिल थे. आरसीपी सिंह के जेडीयू से हटने के बाद में आरसीपी सिंह के साथ राजनीति कर रहे हैं.

बता दें कि कन्हैया सिंह काफी पुराने कोचिंग संचालक भी हैं. इस तरह फोन पर जान से मारने की धमकी को लेकर उन्होंने बताया कि 2003-2004 में इस तरह की घटना होती थी. शिक्षकों को टारगेट बनाया जाता था. अब वही दौर दिख रहा है जिससे हम लोग भयभीत हैं.

आवेदन में कन्हैया सिंह ने दो फोन नंबर का जिक्र किया है जिससे उन्हें कॉल आया था. एक नंबर है +91-9999999999 और दूसरा नंबर है +91-8607777777. उन्होंने बताया कि एक नंबर से दो बार और दूसरे वाले नंबर से 6 बार कॉल किया गया था. इस मामले में उन्होंने एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.