StateDesk : सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्सटेबल, बिहार (Central Selection Board Of Constable, Bihar) ने बिहार फायरमैन भर्ती परीक्षा 2022 के नतीजे जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये एग्जाम दिया हो, वे मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए सीएसबीसी बिहार की ऑफीशियल वेबसाइट का पता था – csbc.bih.nic.in बता दें कि सीएसबीसी बिहार फायरमैन परीक्षा का आयोजन 27 मार्च और 28 मार्च 2022 के दिन आयोजित की गई थी.
-सेलेक्शन–
सीएसबीसी बिहार फायरमैन परीक्षा (CSBC Bihar Fireman Result 2022) के लिए इस बार कुल 6,89,594 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 4,97,072 कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिया था. नतीजे आने के बाद कुल 11,901 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ है. इनमें से 4465 महिला और 7346 पुरुष कैंडिडेट्स शामिल हैं.
-अब होगा फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट-
वे कैंडिडेट्स जिनका नाम मेरिट लिस्ट में आ गया है यानी कि जो चयनित हो गए हैं उन्हें अब फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट देना होगा. इस टेस्ट का आयोजन नवंबर 2022 के महीने में होगा. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 2380 पद भरे जाएंगे. इनमें से 893 पद महिलाओं के और 1487 पद पुरुषों के लिए हैं.
-ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट-
रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं. यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा – ‘Bihar Fire Services’. यहां फायरमैन रिटेन एग्जाम रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. इतना करते ही सीएसबीसी फायरमैन रिजल्ट की मेरिट लिस्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी. इसे डाउनलोड कर लें और इसमें अपना रोल नंबर तलाश लें. चाहें तो प्रिंट निकाल लें.